अमानत में खयानत कर फर्जी तरीके से वाहन फायनेंस कराकर धोखाधड़ी करने वाले शातिर  आरोपियों को  क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खयानत कर फर्जी तरीके से वाहन फायनेंस कराकर धोखाधड़ी करने वाले शातिर  आरोपियों को  क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार| 


 मामला है क्राइम फर्जी तरीके से वाहन  फायनेंस कराकर धोखाधड़ी का जिस में क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार| जब क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से वारदात के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें बताया कि कई अलग-अलग शोरूमों में दूसरे लोगों के नाम के फर्जी दस्तावेज कंपनी में जमा कर वाहन फायनेंस कराते थे।बाद में बिचौलियों के माध्यम से दूसरे लोगों को सस्ते दामों में बेंच देते थे।उक्त फायनेंस किये गये वाहनों की राषि जमा न कर बैंकों के साथ अमानत में खयानत करने का कार्य करते थे।


वर्ष 2016 से ही यह गिरोह इस प्रकार की धोखाधड़ी में संलिप्त है। इस प्रकार की धोखाधड़ी के कई गिरोह भोपाल में सक्रिय है|


-आरोपियों से 18  गाड़ियां पुलिस ने की बरामद।


पकड़े गये आरोपी का विवरण 


01- सैय्यद नाजिश उर्फ अरमान उर्फ नज्जू उर्फ समी निवासी-रम्भा नगर, दारूल हुदा मस्जिद के पास, डीआइजी बंगला,बैरसिया रोड़, भोपाल, दसवी कक्षा,कबाड़ी की दुकान पर काम।


02-मोह0 समीर खान पिता शफीक खान,  उम्र 23 साल,निवासी म0न0 102, मिलन बेकरी के सामने, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भोपाल, तीसरी कक्षा फेब्रीकेशन का काम।


क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्यवाही।